फ्रेंच ओपन 2022 का आगाज हो चुका है। पुरुष सिंगल्स के पहले राउंड में कुछ बड़े खिलाड़ियों को झटका लगा। डोमिनिक थिएम और ओन्स जबायुर समेत कई बड़े खिलाड़ी पहले ही राउंड से बाहर हो गए। थिएम दो बार के फ्रेंच ओपन के रनर अप रहे हैं और वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-पांच में रह चुके हैं। हालांकि, कलाई में चोट की वजह से काफी समय से टेनिस से दूर रहने के कारण उनकी रैंकिंग 194 तक लुढ़क गई है।थिएम को 87वें रैंक वाले बोलीविया के ह्यूगो डेलियेन ने 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। थिएम 2020 के यूएस ओपन चैंपियन भी रहे हैं। इस साल मार्च में वापसी के बाद से वह लगातार छह मैच हार चुके हैं। इसके साथ ही थिएम लगातार 10 टूर लेवल मैच भी हार चुके हैं। उनको आखिरी जीत एक साल से ज्यादा समय पहले रोम में मिली थी।28 वर्षीय ऑस्ट्रियाई पूर्व विश्व नंबर तीन थिएम 2016 से 2020 तक पांच सालों में रोलैंड गैरोस में कम से कम क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। वह 2018 और 2019 में राफेल नडाल से फाइनल हार गए थे। थिएम ने मैच के बाद कहा- यह जानते हुए कि अभ्यास में सब कुछ सही नहीं है, ग्रैंड स्लैम में जाना सबसे बड़ी भावना नहीं है। मैं उस तरह नहीं खेलता जैसा मैं अभ्यास में करता हूं।
124
previous post
एशिया कप हॉकी में भारत-पाकिस्तान महामुकाबला आज
next post