महिला टी-20 चैलेंज टूर्नामेंट का आगाज सोमवार से होने जा रहा है। प्रतियोगिता का पहला मैच ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच एमसीए स्टेडियम में होगा। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना और सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं। बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते इस लीग के बारे में जानकारी दी थी। इस लीग में तीन टीमें हैं और सभी में 16 खिलाड़ियों को जगह दी है।मैच से पहले ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान मंधाना ने कहा कि इस साल टीम को बहुत सारे टी 20 मुकाबले खेलने हैं। लिहाजा उनकी कोशिश महिला टी 20 में बेहतर प्रदर्शन करने पर रहेगी। मैं इस बारे में नहीं सोच रही हूं कि यह कैसे होगा। बस इस खेल का आनंद लेने पर ध्यान है।पिछला टूर्नामेंट 2020 में हुआ था जिसे ट्रेलब्लेजर्स ने ही जीता था। वहीं सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि यह लीग गेंदबाज मानषी जोशी के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। पंजाब की 28 वर्षीय गेंदबाज ने 2020 का टूर्नामेंट कोविड होने के कारण नहीं खेल पाई थीं। हरमन ने कहा कि मानषी काफी समय से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाई हैं।
152
previous post