पीवी सिंधू क्वार्टरफाइनल में पहुंची

by sadmin

छठी वरीय पीवी सिंधू ने कोरिया की सिम यू जिन को आसानी से 37 मिनट में हराकर थाईलैंड ओपन 500 सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब उनका अंतिम आठ में सामना दूसरी वरीय जापान की अकाने यामागुची से होगा। वहीं थॉमस कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले किदांबी श्रीकांत अंतिम क्षणों में टूर्नामेंट से हट गए। उन्होंने दूसरे दौर में आयरलैंड के न्हात एनगुएन को वॉक ओवर दे दिया। टूर्नामेंट में अब सिंधू केरूप में देश की एकमात्र चुनौती बची है। मालविका बंसोड़ को भी हार का सामना करना पड़ा।सिंधू ने कोरियाई सिम यू जिन को 21-16, 21-13 से हराया। सिंधू जापान की यामागुची को 13 बार हरा चुकी हैं, लेकिन एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में उन्हें जापानी प्रतिद्वंद्वी से हार का सामना करना पड़ा था। यामागुची ने कोरिया की किम गा यून को कड़े संघर्ष में 21-23, 21-15, 21-16 से हराया। श्रीकांत के टूर्नामेंट से हटने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

Related Articles

Leave a Comment