अमेरिका में अब महिला और पुरुष फुटबॉल संघों को मिलेगी एकसमान राशि

by sadmin

अमेरिकी फुटबॉल महासंघ ने पुरुषों और महिला टीमों को एक समान भुगतान करने का समझौता किया जिससे अमेरिकी राष्ट्रीय संचालन संस्था खेल में दोनों वर्गों के लिये बराबर राशि देने वाली पहली संस्था बन गई।इस साल के अंत में पुरुष विश्वकप और अगले साल महिला विश्वकप के लिए फीफा भुगतान को ‘पूल’ करने पर सहमति जताई गई। इसके अलावा 2026 और 2026 टूर्नामेंट के भुगतान को भी ‘पूल’ किया जाएगा।

महासंघ ने दोनों राष्ट्रीय टीमों के संघों के साथ दिसंबर 2028 तक समझौता किया जिससे वर्षों से होने वाली तीखी बहस भी खत्म हो गई। अमेरिका की सफल महिला टीम की स्टार खिलाड़ी एलेक्स मोर्गन और मेगान रापिनो 2019 में महिला विश्वकप चैंपियनशिप दिलाने में अहम रही थीं और दोनों लैंगिक समानता की लड़ाई की अगुआ भी रहीं। अमेरिकी महिला खिलाड़ियों ने जब फ्रांस में खिताब जीता था तो बराबर वेतन का मुद्दा काफी सुर्खियों में रहा था।

Related Articles

Leave a Comment