मुंबई के समर्थन में कप्तान फाफ और कोहली ने लगाए नारे

by sadmin

गुजरात के खिलाफ करो या मरो मैच में चेज मास्टर कोहली के 73 और कप्तान फाफ डु प्लसिस के 44 रनों की पारी की बदौलत टीम ने वो काम कर दिया जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत था। दरअसल टीम को प्लेआफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को किसी भी हाल में जीतना जरूरी था और जिम्मेदारी ली कप्तान और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जिन्होंने 169 रनों का पीछा करते हुए टीम को 115 रनों की मजबूत शुरुआत दी। इस सीरीज में पूरी तरह से खामोश कोहली का बल्ला इस मैच में अलग ही रंग में दिखा। उन्होंने 54 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। ये उनके इस सीजन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने इस सीजन में केवल दो अर्धशतक लगाए हैं और दोनों ही गुजरात टीम के खिलाफ आए हैं।

Related Articles

Leave a Comment