पुष्पा’ के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की डिमांड कई गुना बढ़ गई है। अपकमिंग फिल्म अटली के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन से संपर्क किया और उन्हें लीड रोल ऑफर किया। अल्लू अब इस पैन इंडिया प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगे। 2.0 और दरबार जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन कर चुका लायका प्रोडक्शन्स इस फिल्म का प्रोडक्शन संभाल रहा है। लायका साउथ की फिल्में प्रोड्यूस करने वाले सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउसेज में गिना जाता है और खबरों की मानें अल्लू अर्जुन को अटली के लिए 100 करोड़ रुपये फीस ऑफर की गई है।
अल्लू अर्जुन को पुष्पा की कामयाबी से प्रभावित होते हुए लायका प्रोडक्शन ने 100 करोड़ रुपये फीस ऑफर कर दी है। अल्लू एक सुपरस्टार परफॉर्मर हैं और फिल्म पुष्पा के जरिए उन्होंने साबित कर दिया है कि उनकी फिल्में भी पैन इंडिया रिलीज होनी चाहिए। हालांकि इन खबरों पर अभी तक लायका प्रोडक्शन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। फिल्म पुष्पा में न सिर्फ अल्लू अर्जुन का अभिनय जोरदार रहा है बल्कि उनकी डायलॉग डिलीवरी से लेकर डांस स्टेप तक सब कुछ वायरल हो गया है। लोग पुष्पा के डायलॉग से लेकर इसके गानों तक सब कुछ कॉपी करने की कोशिश में लगे हुए हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का बिजनेस अभी तक कर लिया है।
63