एक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। जॉन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘मैं 3 दिन पहले किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आया था, जिसके बाद में मुझे पता चला कि वो कोविड पॉजिटिव है। प्रिया और मैं दोनों COVID पॉजिटिव हो गए हैं। हमें होम क्वारैंटाइन किया गया है, जिससे हम किसी के संपर्क में नहीं आएं। हम दोनों वैक्सिनेटेड हैं और हमें कोविड के हल्के कोविड लक्षण हैं। कृपया अपना ध्यान रखें, स्वस्थ और सुरक्षित रहें।’
राजामौली का खुलासा, फिल्म के इंटरवल सीन की कॉस्टिंग एक दिन की 75 लाख रुपए थी राजामौली की फिल्म आरआरआर के एक सीन की कॉस्टिंग का खुलासा किया है। डायरेक्टर ने बताया कि, फिल्म के इंटरवल का एक सीक्वेंस है जिसे हमने 65 दिनों तक शूट किया है। इसकी एक दिन की कॉस्टिंग 75 लाख रुपए थी। इस फिल्म का बजट 400 करोड़ है। आरआरआर के मेकर्स ने बढ़ते कोविड मामलों के कारण रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आएंगे।
40
previous post