ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 425 रन

by sadmin

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज तहत ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने पहली इनिंग्स में 425 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविड हेड ने 152 रनों की पारी खेली। उनके अलावा डेविड वार्नर 94, मार्नस लाबुशाने 74 रन बनाकर आउट हुए। निचले क्रम में मिशेल स्टार्क ने 35 रनों की उपयोगी पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों के योगदान के चलते ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली इनिंग्स में 425 रन बनाने में सफल रहा। उसे इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर 278 रनों की बढ़त मिली। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 126 रन बना लिए थे।इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 13 रन बनाकर आउट हुए जबिक हसीब हमीद 27 रनों की पारी खेली। ऑस्टे्लिया की तरफ से मिशेेल स्टार्क और पैट कमिंस अब तक एक-एक विकेट ले चुके हैं।

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 152 रनों की पारी खेली। इस दौरान वह एशेज सीरीज का तीसरा सबसे तेज शतक लगाने में सफल रहे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर हेड 112 और मिशेल स्टार्क 10 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं, तीसरे दिन ट्रेविड 152 रन बनाकर आउट हुए जबकि, स्टार्क ने 35 रनों की पारी खेली। कुल मिलाकर तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पारी में 82 रन जोड़े।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में इंग्लैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज ओली रॉबिनसन और मार्क वुड रहे। इन दोनों ने शानदार बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा क्रिस वोक्स को दो विकेट मिले। जबकि, जैक लीच और जो रूट 1-1 खिलाड़ी को आउट करने में सफल रहे। बेन स्टोक्स इस मुकाबले में अनलकी रहे और वह कोई भी विकेट नहीं ले पाए। टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले सत्र में बेन स्टोक्स ने 14 नो बॉल फेंकी थीं। जिसके बाद कप्तान रूट ने उनसे आगे गेंदबाजी नहीें करवाई।

Related Articles

Leave a Comment