(रॉयल एनफील्ड) साल 2022 में कई नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। चेन्नई स्थित परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी जिन मॉडल्स को जल्द ही लॉन्च करने वाली है उनमें Scram 411 (स्क्रैम 411) और Hunter 350 (हंटर 350) मोटरसाइकिल शामिल हैं। Scram 411 के फरवरी 2022 में भारतीय बाजार में आने की सबसे ज्यादा संभावना है। जबकि ऐसी उम्मीद है कि Hunter 350 मोटरसाइकिल Scram 411 के बाद अगली लॉन्च होगा। यानी यह साल 2022 के मध्य तक आएगी।
अब, कंपनी ने अपनी आनेवाली हंटर 350 की एक झलक एक वीडियो में दिखाई है। यूट्यूब पर उपलब्ध इस वीडियो का “#90South | रेडी फॉर द कोल्ड रोड अहेड” है।
वीडियो में मोटरसाइकिल की सिंगल सीट साफ दिखाई दे रही है। जो भारतीय सड़कों पर पहले देखे गए हंटर 350 के प्रोटोटाइप के जैसी ही दिख रही है। ऐसा लगता है कि पिछला सबफ्रेम कंपनी की लोकप्रिय Meteor 350 मोटरसाइकिल से लिया गया है, जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था। कहने की जरूरत नहीं है, हंटर में Meteor 350 से हासिल किए गए इंजन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन इसे कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में सबसे सस्ती बाइक के तौर पर पेश किया जाएगा। कंपनी साल दर साल भारतीय बाजार में अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलिया का विस्तार कर रही है।
बाइक के मैकेनिकल डिटेल्स की बात करें तो ,Hunter 350 में Meteor 35 जैसे इंजन और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल होगा। इसका मतलब है कि हंटर में उसी जे–प्लेटफॉर्म की उम्मीद की जा सकती है, जिसमें के अंदर 349 cc का इंजन होगा और यह 22 bh का अधिकतम पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्प में पांच–स्पीड यूनिट शामिल किए जाने की संभावना है।