बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली जूही चावला का आज जन्मदिन है। जूही आज 54वां जन्मदिन मना रही हैं। 13 नवंबर 1967 को उनका जन्म अंबाला (हरियाणा) में हुआ था। जूही ने 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। ब्यूटी पीजेंट में सफलता पाने के बाद जूही ने बॉलीवुड का रुख किया। जूही ने 1987 में फिल्म ‘सल्तनत’ से डेब्यू किया था। इसके बाद जूही ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं।
सलमान खान और जूही चावला एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि उन्होंने जिस भी फिल्म में साथ काम किया उसमें बस उनका कैमियो ही था। फिल्म ‘दीवाना मस्ताना’ में जूही और सलमान की शादी भी हुई थी। लेकिन असल जिंदगी में सलमान का ये सपना पूरा नहीं हो पाया। आपको जानकर हैरानी होगी कि सलमान कभी जूही चावला से शादी करना चाहते थे।
सलमान ने एक बार कहा था- ‘जूही बहुत प्यारी हैं। मैंने उनके पापा से पूछा भी था कि क्या आप जूही को मुझसे शादी करने देंगे? लेकिन उन्होंने मना कर दिया। शायद उन्हें मैं पसंद नहीं आया। पता नहीं किस तरह का लड़का चाहिए था उनको?’
जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता को 1997 में अपना हमसफर बनाया, जो जूही से उम्र में सात साल बड़े हैं। जूही चाहतीं तो अपने किसी को-स्टार के साथ शादी कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने एक गैर फिल्मी शख्स को अपना हमसफर बनाना ज्यादा पसंद किया। दोनों की मुलाकात राकेश रोशन ने करवाई थी।
जूही ने 1986 में फिल्म ‘सल्तनत’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके दो साल बाद वे फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में नजर आईं। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और जूही रातों-रात स्टार बन गईं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है