लखनऊ । अपने सम्बोधन के दौरान मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुरी तरह घिर गये हैं। भाजपा उन पर लगातार हमले बोल रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने इसे तालिबानी सोच का परिणाम बताते हुये तुष्टीकरण की घटिया राजनीति बताया है।
मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को मुरादाबाद में कहा कि अखिलेश यादव का बयान विभाजनकारी मानसिकता को दर्शाता है और जनता ऐसे लोगों को खारिज कर देगी। उल्लेखनीय है कि रविवार को एक जनसभा में अखिलेश ने कहा था कि महात्मा गांधी, सरदार पटेल और जिन्ना ने एक ही शिक्षण संस्थान से बैरिस्टरी की पढ़ाई की थी और बाद में आजादी के संग्राम में भी योगदान किया। इस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ जिन्ना की तुलना करना शर्मनाक है। उन्होंने अखिलेश यादव से माफ मांगने की भी बात कही।
40