विराट कोहली के अलावा किन अन्य खिलाड़ियों की वजह से की फॉर्म में वापसी

by sadmin

पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को इशान किशन और सूर्यकुमार यादव की जोरदार पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रनों से हरा दिया। हालांकि रोहित शर्मा की टीम इस जीत के बावजूद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज इशान ने मात्र 32 गेंदों पर 84 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी यह पारी बेहद खास है, क्योंकि कुछ दिन पहले खराब प्रदर्शन की वजह से ही टीम मैनेजमेंट ने उन्हें कुछ मैचों से बाहर कर दिया था। तब भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उससे बात करके उनकी हिम्मत बढ़ाई थी। हैदराबाद के खिलाफ अपनी इस जोरदार पारी पर किशन बेहद खुश हैं और उन्होंने अब विराट के अलावा उन खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन्हें उनकी फॉर्म में वापसी करने में मदद की थी। उन्होंने बताया कि विराट ने उनसे कहा था कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज चुना गया है, इसलिए तैयार रहें। उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होता है। सही मानसिकता में होना महत्वपूर्ण है और आपको अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है।’ इशान ने फॉर्म में वापसी के लिए सिर्फ विराट ही नहीं, बल्कि मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी क्रेडिट दिया। उन्होंने कहा, ‘विराट भाई से मेरी अच्छी बात हुई थी। जसप्रीत भाई, रोहित भाई और हार्दिक भाई ने भी काफी मदद की।’

हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में किशन ने मात्र 16 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर मुंबई की तरफ से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड भी बना दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 4 छक्के लगाए। इशान ने पहले ओवर में मोहम्मद नबी पर छक्का जड़ने के बाद अगले ओवर में सिद्धार्थ कौल पर लगातार चार चौके मारे। इशान ने जेसन होल्डर पर छक्के के साथ चौथे ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने ओवर की आखिरी दो गेंद पर दो और चौके जड़े और सिर्फ 16 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली, जो आईपीएल 2021 का सबसे तेज फिफ्टी है। इशान आईपीएल पारी के पहले चार ओवर में फिफ्टी जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान लोकेश राहुल दो बार यह कारनामा कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Comment