भारत की निशानेबाज नामया कपूर ने स्वर्ण जीता: जूनियर विश्व चैंपियनशिप

by sadmin

नई दिल्ली| भारत की 14 साल की निशानेबाज नामया कपूर ने सोमवार को आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, भारत की ही मनु भाकर इस इवेंट में तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक अपने नाम किया। नामया ने फाइनल में 36 स्कोर किया। फ्रांस की कैमिली जेदरेज्यूस्की 33 के स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया।वहीं, भारत की 19 साल की ओलंपियन भाकर को कांस्य पदक मिला। भाकर ने फाइनल में 31 का स्कोर बनाया। भाकर इस चैंपियनशिप में कांस्य के अलावा तीन स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। भारत की रिदम सांगवान 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहीं। क्वालिफिकेशन राउंड में नामया 580 के टोटल के साथ छठे स्थान पर रही थीं। मनु भाकर 587 के टोटल के साथ क्वालिफिकेशन राउंड में पहले और सांगवान 586 के टोटल के साथ दूसरे नंबर पर रही थीं।भारत ने अब तक टूर्नामेंट में सात स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य समेत 16 पदक जीते हैं। टोक्यो ओलंपिक के बाद से यह पहला मल्टी डिसिप्लिन शूटिंग इवेंट है। जूनियर शूटिंग चैंपियनशिप में करीब 32 देशों के 370 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Comment