‘खुश हो जाइए’ कि आधारभूत अवसंरचना का आकार हर साल जीडीपी से भी तेज : चिदंबरम

by sadmin

नई दिल्ली । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिए भाषण को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी गई है। चिदंबरम ने पीएम की पहले की गई घोषणाओं का हवाला देते हुए सोमवार को कटाक्ष किया कि ‘खुश हो जाइए’ कि आधारभूत अवसंरचना से संबंधित योजना का आकार हर साल जीडीपी से भी तेज बढ़ रहा है। मोदी ने रविवार को अपने भाषण में 100 लाख करोड़ रुपये की महत्वकांक्षी बुनियादी ढांचा विकास कार्यक्रम ‘गतिशक्ति’ शुरू किये जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री गतिशक्ति-नेशनल मास्टर प्लान औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ हवाई अड्डे, नयी सड़कों और रेल योजनाओं सहित यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करेगा और युवाओं के लिये रोजगार के नये अवसर सृजित करेगा।
चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘15 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘राष्ट्रीय आधारभूत अवसंरचना पाइपलाइन परियोजना’ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 100 लाख करोड़ रुपये इस परियोजना पर खर्च किया जाएगा।’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘15 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री मोदी ने 100 लाख करोड़ रुपये की गतिशक्ति आधारभूत अवसंरचना योजना की शुरुआत की…खुश हो जाइए कि आधारभूत अवसंरचना की योजना का आकार हर जीडीपी की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Comment