दक्षिणापथ। आपको टीवी शो ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ की महारानी अजबदी याद हैं? उस किरदार को ऐक्ट्रेस रोशनी वालिया ने निभाया था। रोशनी वालिया उस किरदार से घर-घर मशहूर हो गई थीं। रोशनी वालिया अब कान फिल्म फेस्टिवल को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म ‘आई एम बन्नी’ अब कान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीन की जाएगी। रोशनी वालिया इसे लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।
रोशनी वालिया ने कहा कि वह ऐसी कॉन्टेंट बेस्ड फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। बता दें कि ‘आई एम बन्नी’ साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो पढऩा चाहती है। फिल्म की कहानी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ पर आधारित है।
रोशनी वालिया ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी। इसके बाद वह 2012 में टीवी शो ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ में नजर आईं। यह उनका पहला लीड रोल था। इसके बाद रोशनी वालिया ने ‘बालिका वधू- कच्ची उमर के पक्के रिश्ते’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’, ‘ये वादा रहा’ और ‘तारा फ्रॉम सतारा’ जैसे टीवी शोज किए। रोशनी वालिया कुछ फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं, जिनमें ‘माय फ्रेंड गणेशा 3’, ‘माय फ्रेंड गणेशा 4’, ‘फिरंगी’ और ‘मछली जल की रानी है’ जैसी फिल्में शामिल हैं। रोशनी वालिया सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं और उनकी तस्वीरें मिनटों में ही वायरल हो जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.1एम फॉलोअर्स हैं।
47