दक्षिणापथ। अभिनेत्री आकांक्षा पुरी और अभिनेता हिमांश कोहली अपने अगले म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए कश्मीर गए हुए हैं, जहां निर्देशक के कट कहे जाने के बाद भी आकांक्षा अपने को-स्टार को पुचकारते रहने से खुद को नहीं रोक पाईं। आकांक्षा ने कहा, आखिरकार किसी ने मुझे स्क्रीन पर रोमांस कराया और अगर कश्मीर में रोमांस नहीं किया तो क्या कि या। मुझे इतना मजा पहले कभी नहीं आया है। यहां ठंड का मौसम था, हवाएं चल रही थीं और आप अपने को-स्टार की बाहों में थे और क्या चाहिए। एक शॉट था, जिसमें कट कहे जाने के बाद भी मैं हिमांश को नहीं छोड़ रही थी क्योंकि मुझे उसे हग करने और पुचकारने में काफी मजा आ रहा था। हिंमाश को अपने अपोजिट पाकर मैं काफी खुश थी क्योंकि हम काफी अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच केमिस्ट्री काफी अच्छी है, जिसे बेशक आप पर्दे पर देख पाएंगे, जब गाना रिलीज हो जाएगा। मैं बिल्कुल उनके साथ दोबारा काम करना पसंद करूंगी।
यह दूसरी बार है, जब आकांक्षा और हिमांश किसी प्रोजेक्ट में कास्ट हुए हैं और पहली बार ये दोनों एक-दूसरे के अपोजिट काम कर रहे हैं। यह गाना इस साल रिलीज होगा, जिसके शीर्षक पर अभी बात नहीं बनी है। टेलीविजऩ इंडस्ट्री में आने से पहले वह एयर होस्टेस के रूप में काम कर चुकी हैं। पुरी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म एलेक्स पांडियन से की थी। जो कि साल 2013 में रिलीज हुई। आकांशा ने बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कैंलेडर गर्ल्स से किया था जिसमे वह नंदिता मेनन का किरदार में नजर आई. वह श्रेय सिंघल की जहाँ तुम हो और ज्योतिका तंग्री की डांसिंग डॉल म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकी हैं।
41