कोलंबो । श्रीलंकाई खेल मंत्री नमल राजपक्षे ने कहा है कि खेल जगत में बदलाव किये जाएंगे। नमल के अनुसार एक नई क्रिकेट समिति गठित की जाएगी जो क्रिकेटरों और कोचों की प्रगति का आंकलन करेगी। हाल में श्रीलंकाई टीम को अपनी ही धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 0-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से ही इस प्रकार के बदलावों की जरुरत मानी जा रही थी। टीक की हार के बाद प्रशंसकों ने खेल में टीम के खराब प्रदर्शन को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की थी।
इस मामले में हुई बैठकों के बाद नमल ने कहा कि मौजूदा घरेलू प्रथम श्रेणी ढांचे का पुनर्गठन किया जाएगा। नया सुपर प्रांतीय टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा और नेशनल टीम को टीम मेंटर, क्रिकेट निदेशक और पूर्णकालिक मैनेजर के अंतर्गत लाया जाएगा। राजपक्षे ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की नई क्रिकेट समिति के लिए नामों को प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा कि यह समिति खिलाड़ियों और कोचों की प्रगति पर नजर रखेगी और तच करेगी कि खेल मंत्रालय और एसएलसी की जिन उद्देश्यों पर सहमति बनी है उन्हें पूरी तरह लागू किया जाए। समिति में पूर्व क्रिकेटर और कारपोरेट नेतृत्वकर्ता शामिल होंगे।
39