मुंबई। हाल ही में अमेरिकी सीनेटर बर्नी सैंडर्स सोशल मीडिया पर छाए हुए थे। अमेरिका के नए राष्ट्रपति को लेकर जो समारोह आयोजित किया गया था, वहां सेलिब्रिटीज, पॉलिटिकल लीडर्स समेत तमाम मेहमान एक से एक आउटफिट पहनकर पहुंचे थे, लेकिन बर्नी सैंडर्स इन सबसे हटकर बेहद आरामदायक कपड़े पहनकर पहुंचे। उन्होंने फैशन या स्टाइल स्टेटमेंट की बजाय कंफर्ट को तरजीह दी। ऐसे में दुनिया में उनके इस अंदाज को लेकर काफी मीम्स छाए रहे।
बॉलिवुड की कई फिल्म और डायलॉग्स भी उनकी तस्वीर के साथ मीम्स के रूप में शेयर किए जा रहे थे। अब इस बारे में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी एक फोटो शेयर कर एक मजेदार इच्छा जाहिर की है। फोटो में वह शीशे के सामने अपने गालों पर दोनों हाथ रखे हुए हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, ‘आप जानते हैं ना मुझे मीम्स से कितना प्यार है? इसलिए अपना मीम्स गेम शुरू करें! इस फोटो का प्रयोग कर मीम्स बनाएं और मुझे टैग करना ना भूलें! बता दें सोनाक्षी की इस फोटो पर फैंस भी कई मजेदार कॉमेंटस कर रहे हैं। वैसे सोनाक्षी अकेली नहीं हैं जिनके मीम्स बर्नी सैंडर्स के साथ बन रहे हैं। इससे पहले कई बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के फोटोज के साथ बर्नी सैंडर्स की तस्वीर के मीम्स सोशल मीडिया पर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।
37