इंडियन कॉफी हाउस के किचन में सिलेण्डर फटा, फैली आग.. घटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू

by sadmin

दंतेवाड़ा, ShorGul.news । बीती रात इंडियन कॉफी हाउस के किचन में सिलेण्डर फटने से आग लग गई। फादर्स डे सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे एक ग्रुप की मौजुदगी में यह ब्लास्ट हुआ। इंडियन कॉफी हाउस की यह ब्रांच किरंदुल एनएमडीसी में स्थित है। सिलेण्डर फटने से किचन में आग लग गई। इस दौरान किचन में मौजूद कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा के किरंदुल एनएमडीसी स्थित इंडियन कॉफी हाउस में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक आग लग गई। किचन में कर्मचारी काम कर रहे थे इस दौरान सिलेण्डर का पाइप बाहर निकल गया। गैस रिसाव से आग लग गई। यह देख किचन के कर्मी बाहर निकल गए और कुछ देर में ब्लास्ट के साथ आग फैलने लगी। कॉफी हाउस के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करी एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादस रविवार की रात करीब 10:30 बजे की है। घटना के बाद एनएमडीसी के अधिकारी और पुलिस जांच में जुट गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment