बालोद। शहर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के टीचर और प्रिंसीपल पर एक स्टूडेंट के पैरेंट्स ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। छात्र के पैरेंट्स ने टीचर पर उनके बच्चे के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। प्रिंसीपल पर भी परेशान करने का आरोप लगा है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कराने की बात कही है। पैरेंट्स ने जिस टीचर पर मारपीट का आरोप लगाया है उनका नाम सागर यादव है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिना कारण सागर यादव उनके नौवी क्लास में पढ़ने वाले बेटे को परेशान करते हैं। उसके साथ मारपीट की जाती है। पैरेंट्स ने आरोप लगाया कि टीचर की मारपीट से उनके बेटे के कान, नाक, गाल में काफी दर्द है। छात्र के मां पिता संदीप सोनवानी और नीतू सोनवानी ने मार्कशीट में भी छेड़छाड़ कर उनके बेटे को फेल करने का आरोप टीचर पर लगाया है। पैरेंट्स का आरोप है कि पहले छात्र के साथ मारपीट की गई उसके बाद प्राचार्य ने उसे 10 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया। थाने में दर्ज लिखित शिकायत में बताया कि शुक्रवार को उनका बेटा स्कूल में फुटबॉल खेल रहा था, तभी टीचर ग्राउंड में पहुंचे और जोर जोर से उसके गाल में थप्पड़ जड़ दिया।
88