91
भिलाई। छत्तीसगढ़ीया रेल कर्मचारी अधिकारी संगठन, महिला प्रकोष्ठ बीएमवाय भिलाई-चरोदा द्वारा तीज एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन 24 सितंबर रविवार को सांस्कृतिक भवन बीएमवाय चरोदा, भिलाई-3 में किया गया है।
कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 10 बजे भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना से की जाएगी। सुबह 10.30 से व्यंजन प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो, फुगड़ी, गेड़ी, लंगड़ी दौड़, मटका फोड़, बिंदी लगाओ, कुर्सी दौड़ होगा। दोपहर 1 बजे महिलाओं का 16 श्रृंगार, गाना-नृत्यु व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम 5 बजे अतिथियों द्वारा सभी महिलाओं को सुगाह सेट सहित प्रतिभागी विजेता महिलाओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। यह जानकारी मंडल प्रभारी संदीप साहू ने दी है।
1 comment
buy priligy paypal On the other hand, hair cell regeneration is believed to be a better way to recover hearing impairment due to hair cell loss, the potential effect of Sirt3 activation, or adjudin treatment on hair cell regeneration, can be investigated in future studies