चरोदा महिला प्रकोष्ठ का तीज मिलन समारोह 24 को

by sadmin

भिलाई। छत्तीसगढ़ीया रेल कर्मचारी अधिकारी संगठन, महिला प्रकोष्ठ बीएमवाय भिलाई-चरोदा द्वारा तीज एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन 24 सितंबर रविवार को सांस्कृतिक भवन बीएमवाय चरोदा, भिलाई-3 में किया गया है।
कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 10 बजे भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना से की जाएगी। सुबह 10.30 से व्यंजन प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता खो-खो, फुगड़ी, गेड़ी, लंगड़ी दौड़, मटका फोड़, बिंदी लगाओ, कुर्सी दौड़  होगा। दोपहर 1 बजे महिलाओं का 16 श्रृंगार, गाना-नृत्यु व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, शाम 5 बजे अतिथियों द्वारा सभी महिलाओं को सुगाह सेट सहित प्रतिभागी विजेता महिलाओं को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। यह जानकारी मंडल प्रभारी संदीप साहू ने दी है।

Related Articles

1 comment

vursors August 31, 2024 - 2:47 am

buy priligy paypal On the other hand, hair cell regeneration is believed to be a better way to recover hearing impairment due to hair cell loss, the potential effect of Sirt3 activation, or adjudin treatment on hair cell regeneration, can be investigated in future studies

Reply

Leave a Comment