रायपुर, ShorGul.news । घर बैठे सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए शुरू की मुख्यमंत्री मितान योजना का दायरा अब और बढ़ गया है। 14 नगर पालिग निगमों में मुख्यमंत्री मितान योजना का सफल संचालन किया जा रहा है। अब इसका दायरा बढ़ाते हुए 44 नगर पालिकाओं में भी इसकी सेव शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए 14545 पर कॉल कर सकते है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- आप सबके समक्ष घोषणा करना चाहता हूं कि अभी तक 14 नगर निगमों में संचालित “मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी। अब घर बैठे सरकारी दस्तावेज पाने का लाभ अधिक लोग ले पाएंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद अब जल्द इसे लागू करने की कवादय शुरू कर दी गई है। निगम के साथ ही अब नगर पालिका परिषद् के दायरे में आने वाले लोगों को घर बैठे सरकारी दस्तावेज बनवाने की सुविधा मिल जाएगी।