कोरबा, ShorGul.news । शहर के व्यस्ततम क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर के कमर्शियल कॉम्पलेक्स में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई। आग ने यहां की करीब एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। आग इतनी तेजी से फैली की फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही हर तरफ धुआं व आग का गुबार दिखने लगा। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चौक स्थित कॉन्प्लेक्स की दुकानों एकाएक आग लगने से कई दुकाने जल गई। इस कॉम्पलेक्स में बैंक, फाइनेंस कंपनी का दफ्तर, एलआईसी ऑफिस, कपड़े, स्टेशनरी व मोबाइल की दुकानों के साथ कई दुकानें हैं और यह शहर का मुख्य कमर्शियल क्षेत्र है। अचानक आग लगने से यहां अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगो में भगदड़ जैसी हालात हो गई। मौके से पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। 4 से अधिक गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। बताया जा रहा है जहां आग लगी है वहां कुछ लोग भी फंसे हुए हैं। आग कैसे लगी इसका कारण स्पष्ट नहीं है। शार्ट सर्किट को कारण माना जा रहा है लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है। खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी रही।