भिलाई, ShorGul.news । तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को अपनी चपेट में ले लिया। इससे युवती की घटना स्थल तथा बालक की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में ट्रक ने खूबचंद बघेल कॉलेज में पढ़ने वाली बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा तारिणी निषाद (23 वर्ष) और छोटे भाई हरीश निषाद (17 वर्ष) को अपने चपेट में ले लिया। इससे तारिणी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं हरीश ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। अकलोरडीह निवासी खोरबहरा निषाद की बेटी तारिणी और हरीश रविवार दोपहर सुपेला संडे मार्केट गए हुए थे। इसके बाद वे पावर हाउस मार्केट गए और फिर वहां से बाइक से अपने घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल हरीश चला रहा था। दोनों छावनी चौक हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए अकलोरडीह की ओर जा रहे थे। जैसे ही दोनों इंजीनियरिंग पार्क रामायण चौक के पास पहुंचे पीछे से एक ट्रक तेजी से आ गया। सड़क पर रेत पड़ी होने से हरीश की बाइक अनबैलेंस हो गई और वो गिर गया। जिससे हरीश और उसकी बहन ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आ गए। तारिणी के ऊपर से ट्रक का पहिया गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भाई का एक हाथ और पैर कट गया। उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
26