सिनेमाघरों में बजरंगियों का प्रदर्शन, आदिपुरुष फिल्म बैन करने की मांग

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news। छत्तीसगढ़ में फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आदिपुरुष फिल्म पर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। प्रदर्शन करने वालों ने इसे सनातन धर्म के खिलाफ षड्यंत्र बताया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दुर्ग-भिलाई में फिल्म का प्रदर्शन कर रहे थियेटर के बाहर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया। बजरंग दल दुर्ग जिला के विभाग संयोजक रवि निगम के द्वारा भिलाई के सभी सिनेमाघरों आदिपुरुष फिल्म को बंद करवाया गया।  सूचना पर पहुंचे सुपेला थाना प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
रवि निगम ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म लोगों की धार्मिक भावनाओं का आहात करता है। इस फिल्म में देखा गया कि हनुमान जो हमारे आराध्य देवता है चमड़े का कपड़ा पहनाया गया है। अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। सीता माता के जो वस्त्र धारण किए वह भी गलत है। इस दौरान  विभाग संयोजक रवि निगम, कमल साव, रितिक सोनी, अनिल मेहरा, कुशल तिवारी, राजा साहू, टोमन वर्मा, आतिश गौर, अजय चौरसिया, योगेश वर्मा, विशाल, राहुल, गौतम सहित बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Comment