दुर्ग, ShorGul.news । लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्ग के ग्राम कोडिय़ा में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण लागत 121.16 लाख की राशि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य आतिथ गृह, जेल, लोक निर्माण, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू थे। विशेष अतिथि रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा, जिला पंचायत कृषि सभापति योगिता चंद्राकर, सदस्य कृषक कल्याण मंडल बोर्ड जगदीश दीपक साहू,जनपद सदस्य राकेश हिरवानी, सेवा सहकारी समिति बोरीगराका अध्यक्ष राजेश साहू, सरपंच कोडिय़ा चंद्रभान सारथी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि पूरे दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के उत्थान के लिए उनके द्वारा हर तरह का सहयोग किया जा रहा है कहीं स्कूल भवन, स्कूल उन्यन करना मरम्मत कार्य, रंगरोहन कार्य किया जा रहा है ताकि स्कूल शुरू होने से पहले बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा की विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को उच्च स्तर की शिक्षा स्थानीय स्तर पर सुलभ कराई जा सके ताकि स्थानीय प्रतिभा को विश्व स्तर पर निखारा जा सके। हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल एक साथ होने पर पढ़ाई का स्तर और अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के बच्चों में चरित्र निर्माण के लिए पूर्णत: संकल्पित होगा।
1 करोड़ 21 लाख की लागत से बनेगा स्कूल भवन
विद्यालय निर्माण कार्य के प्रारंभ होने से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। वर्तमान समय में हायर सेकेंडरी स्कूल बच्चे पूर्व माध्यमिक शाला भवन पढ़ाई करते थे अब यह भवन निर्माण हो जाने उन्हें अच्छी सुविधा मिलेगी। साथ ही इसके निर्माण से ग्राम कोडिय़ा, कोकड़ी, भानपुरी और ग्राम हनोदा के बच्चों को सुविधा मिलेगा। विद्यालय निर्माण होने से बच्चों को बेहतर सुविधा प्रदान होगी।
इन कार्यों का भी हुआ लोकार्पण भूमिपूजन
समुदायिक भवन निर्माण 10 लाख, दशगात्र शेड निर्माण 2 नग 5 लाख,पक्की नाली एवं वृक्षरोपण में सिंटेक्स टंकी निर्माण 5 लाख,शीतला मंदिर मंच निर्माण 3 लाख, केवंट कुंदरा निर्माण 2 लाख टोटल 25 लाख की राशि से हुआ लोकार्पन भूमिपूजन।
इस अवसर सरपंच हनोदा तेजराम चंदेल,रोशन साहू पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, राजू लाल साहू, लखन निषाद, योगेश्वर निषाद, अनिल गुप्ता, मलेश निषाद, प्रेमलाल निषाद, कन्हैया यादव पर ग्राम कोडिय़ा के वरिष्ठगण, शाला परिवार से शिक्षक गण,राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आभार जगदीश दीपक साहू एवं मंच संचालन खिलेंद्र यादव ने किया।
27