पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को अमेरिका की अदालत ने 20 दिन पहले दुष्कर्म के आरोप से बरी कर दिया था। अब इस मामले में रोनाल्डो के वकीलों ने आरोप लगाने वाली महिला की वकील से 626 हजार डॉलर से अधिक का भुगतान करने को कहा है। इस मामले में रोनाल्डो के वकील ने अदालत में अर्जी दाखिल करते हुए कोर्ट को निर्देश देने की मांग की है। 2009 के लास वेगास में दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने अदालत में मामला दायर करके लाखों डॉलर की मांग की थी। कड़े शब्दों में तैयार किए गए अदालती दस्तावेज में रोनाल्डो के वकील पीटर क्रिस्टियनसेन ने अमेरिकी जिला न्यायाधीश जेनिफर डोर्सी से कहा कि महिला की वकील लेस्ली मार्क स्टोवल इस राशि के भुगतान के लिए निजी तौर पर जिम्मेदार हैं। स्टोवल ने बुधवार को फोन या ई-मेल संदेश पर प्रतिक्रिया नहीं दी। उनकी सहयोगी लारिसा ड्रोहोबाइजर ने भी एसएमएस का जवाब नहीं दिया। स्टोवल को आठ जुलाई तक अदालत में जवाब देना है।
72
previous post