दिग्गज सेरेना विलियम्स पहले ही दौर में बाहर

by sadmin

23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी अमेरिका की सेरेना को फ्रांस की हारमोनी टैन ने तीन सेटों तक चले मुकाबले में हार दिया। वहीं, पुरुष एकल में फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल उलटफेर का शिकार होने से बाल-बाल बच गए।महान टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स विम्बलडन ओपन के पहले दौर में बाहर हो गईं। 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी अमेरिका की इस खिलाड़ी को फ्रांस की हारमोनी टैन ने तीन सेटों तक चले मुकाबले में हार दिया। नडाल ने ग्रैंड स्लैम करियर की 306वीं जीत हासिल की। इस मामले में उन्होंने अमेरिका की महिला खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा की बराबरी कर ली। ग्रैंड स्लैम में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में नडाल और नवरातिलोवा से आगे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, सेरेना विलियम्स और सर्बिया के नोवाक जोकोविच आगे हैं।

Related Articles

Leave a Comment