नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए भाजपा-कांग्रेस दोनों ही भगवान महाकाल की शरण में हैं। कुछ दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन आकर महाकाल दर्शन करने गए थे तो मंगलवार को पूर्व सीएम कमलनाथ उज्जैन पहुंचे। हैलीपेड से सीधे महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी महेश परमार सहित अन्य नेता भी थे।दरअसल नगरीय निकाय चुनाव भाजपा-कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का विषय बने हुए हैं। दोनों ही दल पूरी ताकत से चुनाव में डटे हैं। राजनीतिक चालें तो चल ही रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा आस भगवान महाकाल से है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल के दर्शन-पूजन कर भाजपा के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल के चुनावी प्रचार की शुरुआत की तो मंगलवार को पूर्व सीएम कमलनाथ उज्जैन पहुंचे और महाकाल के दर्शन किए। महाकाल दर्शन के बाद शहर के गणमान्य जनों से चर्चा करेंगे।
59
previous post
निर्वाचन आयोग ने 250 शराब ब्रांड की लिस्ट जारी की
next post