साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का आयोजन सोमवार से लंदन के ऑल इंग्लैंड क्लब पर शुरू होगा तो प्रतिष्ठित टूर्नामेंट सभी की निगाहें अनुभवी व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के राफेल नडाल, ब्रिटेन के एंडी मरे, अमेरिका की सेरेना विलियम्स खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहे हैं। इनके अलावा युवा खिलाड़ी ब्रिटेन की एमा रादुकानु, पोलैंड की इगा स्वियातेक, अमेरिका के कार्लोस अलकराज पर भी सभी की निगाहें होंगी। हालांकि, कुछ प्रमुख खिलाड़ी रोजर फेडरर, डेनियल मेदवदेव, सबालेंका, ओसाका इस बार विंबलडन में नहीं दिखेंगे।145 साल पुराने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हरे-भरे कोर्ट, स्ट्राबेरी, सफेद कपड़े इस टेनिस की अचूक पहचान हैं, लेकिन इस साल ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम में कुछ परंपराएं टूटती भी नजर आएंगी। शीर्ष खिलाड़ियों को सेंटर कोर्ट और मेन शो कोर्ट में अभ्यास करने की अनुमति होगी। इससे पहले वह इस ग्रास कोर्ट पर तभी जा सकते थे जब चैंपियनशिप के दौरान उनका कोई मैच हो।
56
previous post