बांग्लादेश में चावल की किल्लत का असर भारत पर

by sadmin

भारतीय बाजारों में पिछले पांच दिनों में चावल की कीमतों में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी गयी है। पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश से आने वाले चावल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। भारतीय बाजारों में चावल की कीमतों में आई इस बढ़ोतरी का कारण हमारा पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश है। दरअसल, हमारा पड़ोसी देश बांग्लादेश आमतौर पर अपनी चावल की जरुरतों को भारतीय राज्य पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और बिहार से चावल खरीदकर पूरा करता है। फिलहाल इन तीनों राज्यों में चावल की कीमतों में हाल के कुछ दिनों में 20 फीसदी तक की तेजी देखी गयी है। देश के दूसरे हिस्से में भी इन राज्यों में चावल का भाव बढ़ने से अछूते नहीं हैं, भारतीय बाजार में चावल की कीमतों में 10 फीसदी तक की तेजी आ गयी है।

Related Articles

Leave a Comment