Bitcoin , Ether और Dogecoin की कीमतों में आई गिरावट

by sadmin
Spread the love

अगर आप बिटकॉइन निवेशक हैं तो यह आपके लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर हो सकती है। पिछले कई दिनों से गिरावट के साथ कारोबार करने वाली क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन सोमवार को 19,000 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रही है। दुनिया की सबसे बड़ी और पॉप्युलर क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन सोमवार को 0.54 पर्सेंट की गिरावट के साथ 18,860 डॉलर पर ट्रेड कर रही है।Bitcoin के अलावा दुनिया की दूसरी सबसे पॉप्युलर और बड़ी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम ब्लॉकचेन की ईथर के मार्केट प्राइस में भी गिरावट देखने को मिली है। ईथर सोमवार को 1.41 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,303 डॉलर पर कारोबार कर रही है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप पिछले 24 घंटे से 1 ट्रिलियन डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है। टोटल ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप शुक्रवार को 1.13 पर्सेंट की गिरावट के साथ 922.79 बिलियन डॉलर पर ट्रेड कर रहा है।पिछले 24 घंटों में कई और क्रिप्टोकरेंसीज जैसे डॉगकॉइन की कीमतों में गिरावट देखी गई। डॉगकॉइन सोमवार को 2.39 पर्सेंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। वहीं, शीबा इनु के मार्केट प्राइस में भी गिरावट देखने को मिली है। शीबा इनु भी सोमवार को 2.62 पर्सेंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। जबकि बायनेंस स्मार्ट चेन की बीएनबी के कारोबार में भी कमी देखने को मिली है। बीएनबी सोमवार को 0.28 पर्सेंट की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment

error: Content is protected !!