Axis Bank ने आज से बढ़ाया FD पर ब्याज

by sadmin

प्राइवेट सेक्टर लेंडर एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपए से अधिक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद एक्सिस बैंक 2 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.75 पर्सेंट से 6.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक अपने ग्राहकों को ब्याज दरों में इस बदलाव के बाद 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये और उससे अधिक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.65 पर्सेंट से 6.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी के अनुसार बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 26 सितंबर से लागू हो रही हैं।एक्सिस बैंक 7 दिन से 10 साल तक की समयावधि के लिए 2 करोड रुपये से 50 करोड़ रुपये तक की एफडी पर 3.75 पर्सेंट से 6.90 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक 1 साल से 10 साल की समयावधि के लिए FD पर हाईएस्ट 6.90 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि बैंक 7 दिन से 10 साल की समयावधि के लिए 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये और उससे अधिक की एफडी पर 4.65 पर्सेंट से 6.90 पर्सेंट का ब्याज देगा। प्रीमेच्योर विड्रॉल के लिए ‘फिक्स डिपाजिट प्लस’ की सुविधा नहीं दी जाएगी।

Related Articles

1 comment

xxxto.day January 8, 2025 - 2:50 pm

It’s going to bbe endijg of minbe day, eccept before eend I am reading his wobderful poist to increaqse myy know-how.

Reply

Leave a Comment