अदाणी समूह 6071 करोड़ का लोन देगा एसबीआई कंसोर्टियम

by sadmin

भारतीय स्टेट बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य एसबीआई कंसोर्टियम से जुड़े बैंक अदाणी समूह की ओर से गुजरात के मुंद्रा में बनाये जा रहे तांबा उत्पादन संयंत्र को 6,071 करोड़ रुपए का लोन उपलब्ध करवाने  पर अपनी सहमति दी है। इस तांबा उत्पादन संयंत्र से हर वर्ष 10 लाख टन तांबा का उत्पादन किया जाना है।अदाणी समूह की सब्सिडियरी कच्छ कॉपर लिमिटेड रिफाइंड तांबे के उत्पादन के लिए एक ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी परियोजना स्थापित कर रही है। वर्ष 2024 में इस प्लांट से उत्पादन शुरू हो जाएगा। गौरतलब है कि अभी हाल ही में गौतम अदाणी ने अपना 60 वां जन्मदिन मनाया था। इस दिन उन्होंने 60 हजार करोड़ रुपए का दान किया था।

Related Articles

Leave a Comment