82
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। बारिश ने मैच में दो बार खलल डाला। पहले टॉस के बाद बारिश की वजह से 50 मिनट तक मैच रुका रहा। शाम सात बजे से मैच शुरू होने की जगह 7 बजकर 50 मिनट पर मैच की शुरुआत हुई। एक-एक ओवर दोनों पारियों से काटे गए और मैच 19 ओवर का होना था।ईशान किशन को लुंगी एनगिडी ने क्लीन बोल्ड किया। ऋतुराज गायकवाड़ 12 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें एनगिडी ने प्रिटोरियस के हाथों कैच कराया। श्रेयस अय्यर शून्य और ऋषभ पंत एक रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने पांचवें मैच के लिए प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया था।वहीं, दक्षिण अफ्रीका के नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा चोट की वजह से यह मैच नहीं खेल रहे थे।