भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज का रोमांच अपने चरम पर है। पहले दो मुकाबले हारकर टीम इंडिया बैकफुट पर थी, मगर ऋषभ पंत की अगुवाई में भारतीय टीम ने जोरदार वापसी कर सीरीज में बराबरी कर ली है। राजकोट में खेले गए चौथे टी20 में भारत ने मेहमान टीम को 82 रनों से धूल चटाई थी। इस धमाकेदार जीत के बाद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने भारतीय खिलाड़ियों को डिनर पार्टी दी थी। इसकी जानकारी खुद उनादकट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट करके दी हैं।
टीम इंडिया राजकोट टी20 जीतने के बाद फाइनल मुकाबले के लिए बेंगलुरु पहुंच गई है। आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाना है। अगर टीम इंडिया आज मेहमान टीम को रौंदने में कामयाब रहती है तो वह इतिहास रच देगी। आज तक भारत ने घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं जीती है। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले दो बार भारत का दौरा किया है।