एयर अरेबिया के विमान की अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग

by sadmin

नागर विमानन महानिदेशालय  के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एयर अरेबिया की फ्लाइट की अहमदाबाद हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग के मामले की जांच शुरू हो गई है। फ्लाइट के पायलट-इन-कमांड ने विमान का एक इंजन बंद होने और ईसीएएम चेतावनी सक्रिय होने के बाद विपत्ति की घोषणा करते हुए अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उसे सुरक्षित उतारा था। अधिकारी ने बताया कि मामला सोमवार रात का है, जबकि एयर अरेबिया चित्तागोंग  से अबू धाबी की उड़ान एयरबस इंजन में खराबी के बाद अहमदाबाद में सुरक्षित रूप से डायवर्ट की गई थी।

Related Articles

Leave a Comment