मिजोरम, मेघालय और कर्नाटक की टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने लीग मैचों में जीत दर्ज की जबकि पंजाब और गोवा का मुकाबला बराबरी पर छूटा। लड़कों के वर्ग में खेले गए पहले मुकाबले में मिजोरम ने केरल को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। मैच के पहले हाफ में एक गोल जबकि दूसरे हाफ में चार गोल दागे गए। विजेता मिजोरम टीम से लालदामिया, जोथोपीया, एल. मलासुम, लालाजोवा, अगस्तीन ने एक-एक गोल दागे। दिन के दूसरे मुकाबले में मेघालय ने हरियाणा की टीम को 1-0 से मात दी। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा। दूसरे हाफ में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में मेघालय टीम से रिक्की ने विजयी गोल दागा। उधर, शाम को खेले गए तीसरे मैच में पंजाब और गोवा की टीमों के बीच मुकाबला 1-1 से बराबर रहा। वहीं, चौथे मैच में कर्नाटक ने पश्चिम बंगाल की टीम को 2-0 से हराया।
84
previous post
इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा ने शुरू की तैयारी
next post