क्रिकेट के मैदान पर कब क्या हो जाए कहना मुश्किल होता है। मैच के दौरान कब किस तरह का रिकार्ड बन जाए इसके बारे में पहले से कहना आसान नहीं होता। अब आइसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर के एक मैच में नेपाल अंडर-19 टीम का सामना यूएई अंडर-19 टीम के साथ हुआ। इस मैच में नेपाल की टीम को यूएई ने सिर्फ 8 रन पर आलआउट कर दिया। नेपाल के खिलाफ यूएई की तेज गेंदबाज महिका गौर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सिर्फ दो रन दिए और नेपाल की टीम के पांच बल्लेबाजों को आउट कर दिया तो वहीं इंदुजा नंदकुमार ने 6 रन देकर 3 विकेट लिए। इस मैच में नेपाल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। नेपाल की टीम का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ और इस टीम के बल्लेबाज यूएई की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई। नेपाल की तरफ से छह बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। नेपाल की टीम 8.1 ओवर में आलआउट हो गई और इसके बाद यूएई की टीम ने जीत के लिए मिले 9 रन के टारगेट को सिर्फ 7 गेंदों पर पूरा कर लिया और मैच में जीत दर्ज कर ली। टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर टूर्नामेंट भूटान, नेपाल, थाईलैंड, कतर और यूएई के बीच खेला जा रहा है। इसमें से विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका में जनवरी 2023 में होने वाले पहले आइसीसी अंडर-19 महिला T20 विश्व कप में अपना स्थान पक्का कर लेगा।
63
previous post