नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपना दो दिवसीय दौरा बीच में ही छोड़कर बुधवार रात दिल्ली लौट गईं। अचानक वह लखनऊ से रवाना हुईं और वाया रोड दिल्ली पहुंचीं। माना जा रहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के सम्मन के कारण उनका कार्यकम बदल गया। दूसरे दिन शिविर में कांग्रेस नेता खानापूर्ति ही करते नजर आए। हालांकि कांग्रेस मुख्यालय पर उनके वापस जाने की वजह सोनिया गांधी का अस्वस्थ होना बताया जा रहा है। सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं। उनके वापस जाने की भनक तक बड़े नेताओं को नहीं लग सकी। बुधवार की रात प्रियंका को जिला और शहर अध्यक्षों समेत पदाधिकारियों से मुलाकात करनी थी। लेकिन फिर उन्हें बताया गया कि प्रियंका रायबरेली निकल गईं जहां वह वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेश शंकर पांडेय के परिवारजनों से मुलाकात करेंगी, गणेश शंकर का निधन पिछले दिनों हुआ है। हालांकि प्रियंका रायबरेली भी नहीं गईं और वो सड़क मार्ग से ही दिल्ली चली गईं। गुरुवार को कांग्रेस मीडिया के उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि चिंतन शिविर चल रहा है। राष्ट्रीय सचिव समेत कई पदाधिकारी आगे की नीति तैयार कर रहे हैं। हालांकि ये बात अलग है कि चिंतन शिविर के लिए तैयार पंडाल आदि हटा दिया गया है।
82
previous post
भीषण सूखे ने इराक के सबसे बड़े जलाशय सुखाया
next post