बड़ी संख्या में युवाओं को अपने विचार साझा करते हुए देखकर प्रसन्नता हुई : प्रधानमंत्री

by sadmin

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में की गई ‘मन की बात’ पर आधारित एक बुकलेट साझा किया है, जिसमें कार्यक्रम के दौरान चर्चा किए गए विषयों पर रोचक लेख शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “मुझे अगले सप्ताह के मन की बात कार्यक्रम के लिए अनगिनत इनपुट प्राप्त होते रहे हैं। मुझे बड़ी संख्या में युवाओं को अपने विचार साझा करते हुए देखकर प्रसन्नता हुई। यहां पिछले महीने की कड़ी पर आधारित एक पुस्तिका है जिसमें चर्चा किए गए विषयों पर रोचक लेख शामिल हैं।”

‘मन की बात’ एक रेडियो कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिये देश की जनता के समक्ष अपने विचार रखते हैं।

इस कार्यक्रम का पहली बार प्रसारण तीन अक्टूबर, 2014 को किया गया था। इसे हर माह के अंतिम रविवार को प्रसारित किया जाता है।

Related Articles

Leave a Comment