कोलकाता और लखनऊ के बीच आखिरी लीग मुकाबले के रोमांच ने एक बार फिर से इस बात को साबित कर दिया कि क्रिकेट अनिश्चित्ताओं का खेल है। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में भले ही बाजी लखनऊ के हाथ लगी हो लेकिन दिल कोलकाता के प्रयासों और युवा रिंकू सिंह की पारी ने जीता। यही वजह है कि मैच के बाद कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर निराश नहीं थे। उन्होंने मैच के बाद कहा कि “वो बिल्कुल दुखी नहीं हैं। हमने आज तक जो मैच खेला है ये उसमें से बेस्ट था। हमने इस मैच में जिस तरह का कैरेक्टर दिखाया वो कमाल का था”रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि “उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की और मैच को अंत तक लेकर गए उसे देखकर अच्छा लगा। दुर्भाग्यवश वो दो गेंद पहले आउट हो गए वो बहुत दुखी थे। मैं सोच रहा था कि वो हमारे लिए मैच फिनिश करेंगे और हीरो बनेंगे ऐसा नहीं हुआ लेकिन फिर भी उन्होंने कमाल की पारी खेली मैं उनके लिए खुश हूं”
70
previous post