वेस्टइंडीज में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में युगांडा को 326 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। भारत के लिए फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और राज बावा के शतकीय पारी की बदौलत 405 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी 20 ओवर के अंडर ही 79 रन पर सिमट गई। रघुवंशी और बावा के बीच तीसरे विकेट लिए 206 रन की साझेदारी हुई।
राज बावा ने शनिवार को अपने नाम दो रिकॉर्ड दर्ज कराया। वहीं अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा। धवन ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2004 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 155 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा बावा ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी नाबाद पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका जैक रुडोल्फ और ऑस्ट्रेलिया के कैमरुन व्हाइट के नाम दर्ज था। रुडोल्फ ने साल 2000 में नेपाल के खिलाफ नाबाद 156 और कैमरून व्हाइट ने साल 2002 में स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 156 रन की पारी खेली थी। 406 रन का पीछा करने उतरी भातरीय गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 79 पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कप्तान निशांत सिंधु ने लिया। उन्होंने 4.4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि राजवर्धन हंगरगेकर ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट लिए। इनके अलावा वासु वत्स और विक्की ओटवाल ने 1-1 विकेट लिए।