महान फुटबॉलर माराडोना के भाई ह्यूगो का निधन

by sadmin

दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के छोटे भाई और पूर्व फुटबॉलर ह्यूगो माराडोना का निधन हो गया है वह 52 वर्ष के थे इटली के क्लब नैपोली ने उनके निधन की घोषणा की उनकी मौत का कारण नहीं बताया गया है डिएगो के आग्रह पर नैपोली ने 1987 में ह्यूगो को असकोली से ऋण पर लिया थाइसके अलावा वह रायो वालेकानोरैपिड वियना और दुनिया के कई अन्य क्लबों की तरफ से भी खेले वह नेपल्स में रहते थे डिएगो माराडोना का 13 महीने पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था हैंड ऑफ गॉड’ गोल के लिए मशहूर और अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने वाले महान फुटबॉलर माराडोना का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था
माराडोना को घर पर ही दिल का दौरा पड़ा था निधन से हफ्ते पहले उन्हें दिमाग में क्लॉटिंग भी हुई थी जिसके बाद उनकी सर्जरी करनी पड़ी माराडोना को शराब और नशे की लत पड़ गई थी माराडोना ने साल 1986 में अर्जेंटीना को फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था  उनके एक विवादित गोल ने इंग्लैंड को जीत से महरूम कर दिया था गोल माराडोना के हाथ से लगकर हुआ था लेकिन रेफरी यह देख नहीं सके और नतीजा अर्जेंटीना वर्ल्ड चैंपियन बना माराडोना का यही गोल फुटबॉल इतिहास में हैंड ऑफ गॉड’ के नाम से मशहूर है

Related Articles

Leave a Comment