नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक लेंगे. यह बैठक शाम 4 बजे होगी. इस मीटिंग में सभी मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है. मंत्रि परिषद की इस बैठक में आगे साल उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election) पर भी चर्चा होगी. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Maharashtra Coronavirus Case) और ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनवरी के मध्य तक ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों की बढ़ने की संभावना के मद्देनजर कोविड टास्क फोर्स (Covid Task Force) एक्टिव हो गई है और उन्होंने जंबो अस्पताल में तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल शुरू कर दी है. बच्चों में कोरोना के मामले के बढ़ने के संभावनाओं के बीच इस वक्त तैयार किए गए पीडियाट्रिक वार्ड में अत्याधुनिक संसाधनों को इंस्टॉल किया जा रहा है. और उनकी टेस्टिंग ड्रिल चालू है.
91
previous post