Uttarakhand Assembly Election 2022: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दिल्ली में राहुल गांधी के आवास पर पार्टी नेतृत्व के साथ उत्तराखंड कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद कहा कि कदम, कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गए जा.
मैं उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का चेहरा बनूंगा.
दिल्ली में बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि ”कांग्रेस अध्यक्ष के पास हमेशा ये विशेषाधिकार रहा है कि चुनाव के बाद पार्टी बैठती है, कांग्रेस अध्यक्ष को नेता के संबंध में अपनी राय देते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष नेता तय करती हैं. कैंपेन कमेटी के चेयरमैन के रूप में मैं चुनाव का नेतृत्व करूंगा.”
हरीश रावत के ट्वीट ने कांग्रेस की मुश्किलों को बढ़ा दिया था
बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के ट्वीट ने कांग्रेस की मुश्किलों को बढ़ा दिया था. हरीश रावत ने बुधवार को तीन ट्वीट किए. इसमें से एक में लिखा, ‘समुद्र में तैरना है, हाथ बंध गए हैं, सोच रहा हूं कि समुद्र में उतरूं कि नहीं, विश्राम करूं’. इसके बाद रावत के भविष्य को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं. कुछ ने कहा कि रावत कांग्रेस से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाएंगे तो कुछ ने कहा कि यह उनकी प्रेशर टैक्टिस है. वजह जो भी रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस हरकत में आई. आज उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से दिल्ली में बैठक हुई.