20
राजस्थान के चार जिलों में हुए पंचायत चुनाव के नतीजे मंगलवार को आना शुरू हो गए हैं। यहां सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। शीत लहर को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना के समय में बदलाव किया था, पहले यह मतगणना सुबह नौ बजे से शुरू होनी थी। हालांकि, अभी तक सिर्फ एक जिला परिषद का परिणाम जारी हुआ है। आज कोटा, करौली, बारां, श्रीगंगानगर जिलों के पंचायत चुनाव के नतीजे जारी होंगे।
कोटा
जिला परिषद कोटा का नतीजा सबसे पहले जारी हुआ। यहां पर वार्ड संख्या 20 से कांग्रेस के लेखराज मीणा ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को करीब 1100 मतों से हराया।