मैनचेस्टर सिटी ने यूनाईटेड को हराकर हासिल की जीत

by sadmin

मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) ने किसी शीर्ष स्ट्राइकर के बिना भी सात गोल दागे और लीड्स यूनाईटेड को 7-0 से हराकर अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष पर अपनी जगह मजबूत की. केविन डी ब्रूयन (Kevin De Bruyne) ने दो गोल किये जबकि फिल फोडेन, जैक ग्रीलिश, रियाद महरेज, जॉन स्टोन्स और नाथन एके ने एक-एक गोल किया जिससे मौजूदा चैंपियन टीम ने अपने खिताब के बचाव की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये.

इस जीत से मैनचेस्टर सिटी 17 मैचों में 41 अंक हो गये हैं और वह दूसरे स्थान की टीम लिवरपूल (16 मैचों में 37) से चार अंक आगे हो गयी है. चेल्सी 36 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. दनादन गोल करने से सिटी ने गोल अंतर भी कम कर दिया है. लिवरपूल का गोल अंतर 33 और सिटी का 31 है. इस बीच एक अन्य मैच में एस्टन विला ने नोर्विच सिटी को 2-0 से हराया. विजेता टीम की तरफ से जैकब रैम्से और ओली वाटकिन्स ने गोल किये

सर्ज नैब्री की हैट्रिक की मदद से बायर्न म्यूनिख ने स्टुटगार्ट को 5-0 से करारी शिकस्त देकर जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा में अपनी बढ़त नौ अंक पर पहुंचा दी है. नैब्री ने 40वें, 53वें और 74वें मिनट में गोल करके हैट्रिक बनायी. उनके अलावा राबर्ट लेवानडोवस्की ने दो गोल (69वें और 72वें मिनट) किये. स्टुटगार्ट ने शुरू में कुछ अच्छे बचाव किये लेकिन बाद में नैब्री और लेवानडोवस्की के सामने उसकी एक नहीं चली. इस जीत से बायर्न के 16 मैचों में 40 अंक हो गये हैं. डोर्टमंड 15 मैचों में 31 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. अन्य मैचों में मेंज ने हर्था को 4-0 से और कोलिन वोल्फ्सबर्ग को 3-2 से पराजित किया

Related Articles

Leave a Comment