महाराष्ट्र विधान परिषद (Maharashtra Legislative Council Results) की दो सीटों पर हुए चुनाव में सत्ताधारी महा विकास आघाड़ी सरकार को बड़ा झटका लगा है . विदर्भ की नागपुर और अकोला विधान परिषद सीट पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. विदर्भ में कांग्रेस को बुरी तरह शिकस्त मिली है. विधान परिषद के अकोला-वाशिम-बुलडाना और नागपुर स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने सत्ताधारी महा विकास आघाड़ी को बड़े अंतर से शिकस्त दी है. अकोला सीट पर बीजेपी के वसंत खंडेलवाल 110 मतों से जीते. खंडेलवाल 438 में 328 मतों से जीते. नागपुर की सीट से चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख को हराकर जीत हासिल की.
बीजेपी के पक्ष में हुई क्रॉस वोटिंग महा विकास आघाड़ी के लगभग 16 सदस्यों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की. महा विकास आघाड़ी के पास 202 अधिकृत वोट थे. बीजेपी नेता चंद्रशेखर बवनकुले ने अपनी जीत पर कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए. प्रदेश चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर नगर निगम (एमएलसी) और अकोला-वाशिम-बुलढाणा स्थानीय निकाय निर्वाचन के चुनाव परिणाम घोषित किए जा रहे हैं. विधान परिषद की दोनों सीटों के लिए 10 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. राज्य में कुल छह सीटों के लिए चुनाव हुए थे, जिनमें से चार सीटों पर निर्विरोध मतदान हुआ था. बीजेपी उम्मीदवारों ने नागपुर और अकोला-वाशिम-बुलढाणा दोनों सीटों पर जीत हासिल की है. अकोला में बीजेपी के वसंत खंडेलवाल जीते हैं. वहीं नागपुर में चंद्रशेखर बावनकुले 176 मतों से जीते हैं.
नागपुर स्थानीय चुनाव में स्थिति
कुल मतदाता – 559
नगर निगम – 155 सदस्य
जिला परिषद – 70 सदस्य
नगर परिषद और नगर पंचायत – 334 सदस्य
नागपुर में दलों की स्थिति
बीजेपी – 316
कांग्रेस 150
राष्ट्रवादी कांग्रेस – 24
शिवसेना – 28
बसपा – 12
शेकाप – 5
स्थानीय समूह – 7
स्वतंत्र – 17
अकोला-वाशिम-बुलढाणा में दलीय स्थिति
कुल मतदाता – 822
बीजेपी – 254
कांग्रेस – 191
शिवसेना – 124
कांग्रेस 91
जिलेवार मतदाता अकोला – 287
वाशिम – 168
बुलढाणा – 367
महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव 10 दिसंबर को पांच स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से छह सीटों के लिए चुनाव हुआ. मौजूदा सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण यह चुनाव हुआ. छह सीटों में मुंबई से (2 सीट), और कोल्हापुर, धुले-सह-नंदूरबार, अकोला-सह-बुलढाणा-सह-वाशिम और नागपुर से एक-एक सीट खाली हुई थी. बीजेपी में जश्न, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी बधाई