भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हो गए, क्योंकि मुंबई में टीम के नेट सेशन के दौरान उनके बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और साथ ही उनके हाथ में भी चोट लगी है. भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा, जहां उसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो सकती है.
रोहित की जगह कौन बनेगा उपकप्तान?
भारत ‘ए’ के कप्तान प्रियांक पांचाल टेस्ट सीरीज के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में रोहित का विकल्प होंगे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि रोहित शर्मा की जगह उपकप्तान कौन बनेगा? इस रेस में 3 खिलाड़ी सबसे आगे चल रहे हैं. 1. लोकेश राहुल लोकेश राहुल टेस्ट सीरीज के लिए उपकप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं. लोकेश राहुल की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह तय मानी जा रही है. लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतर सकते हैं. ओपनिंग करने के साथ-साथ राहुल उपकप्तान की जिम्मेदारी भी निभाने के लिए तैयार हैं.
- ऋषभ पंत
लोकेश राहुल के अलावा टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के उपकप्तान बनने का दावेदार ऋषभ पंत को भी माना जा रहा है. ऋषभ पंत अक्सर विकेटकीपिंग के दौरान गेंदबाजों को सलाह देते हुए भी नजर आते रहे हैं. आईपीएल में ऋषभ पंत कप्तानी करते हुए इस साल दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की दौड़ तक लेकर गए थे. ऐसे में वह टेस्ट टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी को अच्छी तरह निभा सकते हैं.
- रविचंद्रन अश्विन
अन्य दावेदार रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं. अजिंक्य रहाणे को हाल में उप कप्तान की भूमिका से हटाया गया था, क्योंकि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की नहीं है. सूत्रों की माने तो टेस्ट टीम में शामिल एकमात्र स्पिनर अश्विन उपकप्तान की दौड़ में दावेदारों में शामिल हैं. बीसीसीआई के एक वर्ग का मानना है कि शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर को देखते हुए उन्हें सम्मान देने की जरूरत है